PVC Aadhaar Card 2023/Order New PVC Aadhaar Card बाजार में बने PVC कार्ड मान्य नहीं, वैलिड कार्ड के लिए UIDAI साइट पर ऑर्डर करें, How to Order PVC Aadhar Card 2023, Order New PVC Aadhar Card, PVC Aadhaar Card 2023 Important Links, New PVC Aadhar Card की जरुरत क्या है?, New PVC Aadhar Card कैसे प्राप्त होगा?, New PVC Aadhar Card कागज़ वाले आधार कार्ड से किस प्रकार से बेहतर है?, New PVC वाले आधार कार्ड को कैसे ऑर्डर करे?
आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। आधार कार्ड आज कल हर जगह आपके डिटेल्स को वेरिफाई करने में इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड आपके एड्रेस डिटेल्स को वेरिफाई करने में भी काम आता है। अभी तक आधार कार्ड कागज़ का होता था। आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी UIDAI ने हाल ही में नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के अनुसार आधार कार्ड अब कागज़ का नही बल्कि PVC कार्ड का होगा।
New PVC Aadhar Card की जरुरत क्या है?
आप अगर जानना चाहते है कि इस New PVC Aadhar Card की ऐसी क्या ज़रूरत है तो आपको बता दे कि यह PVC Aadhar Card ATM card जैसे दिखेगा। जिसके आप बड़ी ही आसानी से अपने जेब में रख पायेंगे। इससे पहले aadhar Card कागज़ का होता था जो जेब में रखने से मुड़ जाता था। जिसके कारण UIDAI जो आपका और हमारा आधार कार्ड बनाती है उन्होंने आधार कार्ड को कागज से बदल कर PVC Card में तब्दील करने का निर्णय लिया है।
New PVC Aadhar Card कैसे प्राप्त होगा?
नए PVC Aadhar Card को प्राप्त करने के लिए आपको कही जाने की जररूत नही हैं। आपको केवल 50 रुपए खर्च करने की जरूरत है। जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से अपने कागज वाले आधार की जगह PVC वाला aadhar card इस्तेमाल कर पाने में सक्षम हो जाएंगे।
New PVC Aadhar Card कागज़ वाले आधार कार्ड से किस प्रकार से बेहतर है?
PVC Aadhar Card आपके लिए कागज वाले आधार कार्ड से काफी बेहतर है, जिसके कुछ कारण हमने आर्टिकल के इस सेक्शन में आपके सामने रखे है।
- यह PVC वाला आधार कार्ड आप आसानी से कैरी कर सकते है।
- PVC वाला आधार कार्ड आसानी से खराब नही होगा। कागज़ वाला आधार कार्ड पानी जाने से फट सकता था।
- कागज़ वाले आधार कार्ड आसानी से फट जाते थे और समय के साथ पुराने लगने लगते थे। वही PVC वाला आधार कार्ड फटने की तो कोई बात ही नही है। वो काफी अच्छे क्वालिटी के प्लास्टिक का बना है।
- PVC वाला आधार कार्ड कई सारे अपडेटेड सिक्योरिटी फीचर्स से भरपूर्ण होगा जैसे होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट। कागज़ वाले आधार कार्ड में केवल बारकोड हुआ करता था।
यह सभी कारण है जो PVC वाले आधार कार्ड को कागज वाले आधार कार्ड से बेहतर बनाता है।
New PVC वाले आधार कार्ड को कैसे ऑर्डर करे?
आप PVC वाले आधार कार्ड को नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके ऑर्डर कर सकते है,
- PVC वाले आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको My Aadhar के सेक्शन में जाना होगा।
- उसके बाद आपको Order Aadhar Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने EID number check करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा।
- वेरिफाई करने के बाद आपको PVC आधार कार्ड का प्रिव्यू दिखाई देगा।
- जिसके बाद आपको पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करके फीस जमा करना होगा।
- .फीस जमा करने के बाद आपका PVC Aadhar Card का ऑर्डर पूरा हो जाएगा।
PVC Aadhaar Card 2023 Important Links
Official Notice | Click Here |
Official website | Click Here |
Join Telegram | Join Now |
To know about any University Results, any competition exams visit our website – https://allgovtupdate.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team All Govt Update will help you if you comment us about Result and Admit Card.
Thankyou