Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023(पूरी जानकारी हिंदी में)

Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023, How To Apply Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023, Important Dates, http://abmgrsbyapp.health.rajasthan.gov.in/BSBY

Today you will be given information about Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana run by the Chief Minister of Rajasthan through our official website Allgovtupdate.com. Like when will the online registration start, how to register online, how much amount will be received, eligibility, beneficiary list, payment / amount status, facilities, benefits, full details about how to check hospital list have been given below.

Due to the increase in corona virus this year, Chief Minister Ashok Gehlot has appealed to join the ambitious Chief Minister Chiranjeevi Yojana. Under this scheme, you can get the benefit of health insurance up to RS.

Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 की शरुआत 1 April  से कर चुके हैं । आप सभी जानते है की कोरोना एक बार फिर से कहर बरसा रहा है । इसलिए राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना निकली है।
इस योजना के आवेदन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इसकी अंतिम तिथि अब और आगे 31 मई तक बढ़ा दी गयी है। जो लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल माह में करवा लिया उनको बीमा योजना का लाभ 1 मई से शुरू होगा। इस योजना में लोगो को निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का न्यूनतम वार्षिक प्रीमियम 850 रु कैशलेस उपचार दिया जाएगा।

Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022(पूरी जानकारी हिंदी में)

जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है वो ऑफिसियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड करे और उसके दी गयी eligibility और criteria के बारे में पढ़े ।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना आवयसक है तथा उसके पास जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड का होना भी अनिवार्य है।
इसके आलावा Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023 में पहले से लाभान्वित हो रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को पंजीयन करवाने की आवस्यकता नहीं है।
इस दौरान आप सबसे एहि अपील है की मास्क ,सोशल डिस्टेंसनिंग और सरकारी गाइड लाइन की अनुपालना जरूर करे।

Name of Scheme Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana (MMCSBY)
in Hindi Language राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023
Launched by Government of Rajasthan
Major Benefit राजस्थान के नागरिकों को will 5 LAKH तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा
Scheme Objective 5 LAKH तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा
Coverage 5 LAKH
Hospital All Government and Affiliated Private Hospital
Application Fee Registration Fees: Rs. 20/-
Premium Collection Fee: Rs 10/-
Scheme under State Govt.
Official Website Click Here

How To Apply Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023

  1. सबसे पहले Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को Visit करे – health.rajasthan.gov.in/mmcsby.
  2. उसके बाद Home Page पर registration का link होगा उस पर Click करे
  3. अब आप SSO पर Direct चले जायेंगे
  4. अब यदि आपने पहले Registration करवा चुके है तो Login करे नहीं तो आपको Registration के लिए Form दिखाई देगा
  5. उसे भरे और Submit करे ।
  6. All Detail भरने के बाद Form Submit करे
  7. After this, a new page will open in front of you.

राजस्थान ऐसा पहला राज्य बन रहा जहा पर हर परिवार को सालाना स्वास्थ्य बिमा के रूप में सरकार दवरा पांच लाख तक की राशि इलाज के दौरान दी जायेगी। यह सुविधा पूर्ण रूप से कैशलेस है और पंजीयन करने के बाद ही इसका लाभ आप लोग उठा सकते है।
इस स्वास्थ्य बीमा में विभिन बीमारियों के 1576 पैकेज और प्रॉसेसर शामिल किये गए है।
इस बीमा के तहत मरीज के पांच दिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉक्टर की परामर्श ,दवाइया ,जांच और हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के 15 दिन बाद तक के खर्चे इसके अंतर्गत कवर किये जाएंगे।

Important Dates

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023

CM Chiranjeevi Yojana Registration Date Starting From 1 april
Last Date 31 May
Effective From 01May

Admin:-

To know about any University Results, any competition exams visit our website –https://allgovtupdate.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team All Govt Update will help you if you comment us about Result and Admit Card.

Leave a Comment