REET Main Exam Date 2023 | रीट मुख्य परीक्षा तिथि जारी यहाँ देखें  – All Govt Update

REET Main Exam Date 2023 | रीट मुख्य परीक्षा तिथि जारी यहाँ देखें 

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने REET Main Exam की तारीख जारी कर दी है। अगर आप भी REET Main Exam की तैयारी कर रहे है तो आप Exam की तारीख जानने के लिए उत्सुक होंगे। अगर आप भी अपने REET Main Exam की तारीख के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

REET Main Exam Date 2023

REET Main Exam Date 2023

डिपार्टमेंट राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड 
पोस्ट 3rd ग्रेड टीचर 
Exam REET
पदो की संख्या 46,500
आवेदन करने का प्रकार ऑनलाइन 
एग्जाम का प्रकार ऑफलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

आपको इस बात की जानकारी होगी कि राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने 14 दिसंबर को 3rd ग्रेड टीचर के पद के लिए अपना नोटिफिवेशन जारी किया था। जिसके तहत 46 हजार 500 पदो पर भर्ती जारी की है। अगर आप भी REET Main Exam Date के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

REET Main Exam Date 2023

सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि REET Main Exam Date 2023 के लिए Exam Date 25 फरवरी से 28 फरवरी तय की हुई है। अगर आप भी इस REET Main Exam की तैयारी कर रहे है तो आपको अपने तैयारी अब और तेज कर देनी चाहिए क्योंकि आपका एग्जाम बेहद ही नजदीक हैं। अगर आप यह जानना चाहते है कि आपका REET Main Exam का Admit card कब जारी होगा तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

REET Main Exam Admit Card 2023

अगर आप जानना चाहते है कि आपके REET Main Exam का Admit card कब जारी होगा तो आपको जानकारी दे। अगर आपका एग्जाम 25 फरवरी से शुरू हो रहा है तो आपका Admit card 18 फरवरी के करीब जारी कर दिया जाएगा। मुख्य तौर पर किसी भी Competitive Exam का Admit Card इस तरह ही जारी किया जाता है। अगर आप REET Main Exam के Exam Pattern के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल में दिए हुए निचले सेक्शन को भी पढ़ना चाहिए।

REET Main Exam Pattern 2023

आपको इस बात की जानकारी होगी कि REET Main Exam दो level में एग्जाम कंडक्ट होंगें। अगर आप दोनो Level के Exam Pattern के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

REET Level 1 Main Exam Pattern 2023

REET Level 1 Main Exam पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के अध्यापक बनने के लिए होता है। 

विषय अंक 
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा100
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय80
विद्यालय विषय   हिंदी10
अंग्रेजी 10
गणित 10
सामान्य विज्ञान10
सामाजिक अध्ययन 10
शैक्षणिक रीति विज्ञान   हिंदी08
अंग्रेजी08
गणित08
सामान्य विज्ञान08
सामाजिक अध्ययन08
शैक्षणिक मनोविज्ञान20
सूचना तकनीकी10
  • आपका REET Level 1 का एग्जाम 300 अंक का होता है।
  • आपको एग्जाम पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • आपके एग्जाम में आपसे 150 सवाल पूछे जायेंगे।
  • सभी प्रश्न mcq बेस्ड होंगे। आप अगर सवाल का सही जवाब देते है तो आप 2 अंक प्राप्त करते है। वही सवाल का गलत जवाब देने पर आपके 0.50 अंक कट जाते है।

REET Level 2 Main Exam Pattern 2023

इस REET Level 2 Main Exam कक्षा छठी से कक्षा आठवीं के अध्यापक बनने के लिए होता है। 

विषय अंक 
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा80
राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय50
संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान120
शैक्षणिक रीति विज्ञान और शैक्षणिक मनोविज्ञान40
सूचना तकनीकी10 
  • आपका REET Level 2 का एग्जाम 300 अंक का होता है।
  • एग्जाम पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • REET Level 2 एग्जाम में आपसे 150 सवाल पूछे जायेंगे।
  • इस REET Level 2 एग्जाम प्रश्न mcq बेस्ड होंगे। आप अगर सवाल का सही जवाब देते है तो आप 2 अंक प्राप्त करते है। वही सवाल का गलत जवाब देने पर आपके 0.50 अंक कट जाते है।

Leave a Comment