Rajasthan SET Exam Syllabus 2023 PDF Download (Hindi/English)

Rajasthan SET Exam Syllabus 2023 PDF Download (Hindi/English), Rajasthan SET Exam Latest News, राजस्थान सेट परीक्षा पैटर्न 2023, Rajasthan SET Exam Syllabus 2023, Rajasthan SET Exam Syllabus 2023 PDF, Rajasthan SET Exam Important Links

अगर आपने भी Rajasthan SET Exam के लिए आवेदन किया हुआ हैं लेकिन आपको अभी तक Rajasthan SET के सिलेब्स, एग्जाम पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान SET Exam syllabus और उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Rajasthan SET Exam Latest News

राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर 19 मार्च को पूरे राज्य में आयोजित किया जाएगा। अगर आप भी इस एग्जाम में बैठने वाले है आने वाले 1 से 2 दिन में राजस्थान  स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा। अगर आपको राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के Admit Card को डाउनलोड करने में किसी भी तरह की असुविधा हो तो आप हमारे साइट के अपडेटेड आर्टिकल के लिस्ट में Rajasthan SET Admit Card से जुड़ा आर्टिकल देख पाएंगे।

राजस्थान सेट परीक्षा पैटर्न 2023

पेपर सब्जेक्ट सवालों की संख्या मार्क्स
पेपर 1 रीज़निंग एबिलिटी, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डायवर्जेंट थिंकिंग और जनरल अवेयरनेस 50 100
पेपर 2 यह उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित है और डोमेन ज्ञान का आकलन करेगा 100 200
  • सभी सवाल MCQ बेस्ड ही पूछे जाएंगे।
  • हर सवाल का सही जवाब देने पर आपको 2 अंक प्राप्त होता है।
  • आपके एग्जाम में आपसे 150 सवाल पूछे जाते है।
  • वही पूरा एग्जाम आपका 300 मार्क्स का होता है।

Rajasthan SET Exam Syllabus 2023

Rajasthan SET Teaching Aptitude Syllabus 2023

  • अवधारणाएं
  • उद्देश्य
  • शिक्षण का स्तर ( स्मरण शक्ति, समझ और विचारात्मक)
  • विशेषताएं और मूल अपेक्षाएं
  • शिक्षार्थी की विशेषताएं: किशोर और वयस्क शिक्षार्थी की अपेक्षाएं (शैक्षिक, सामाजिक / भावनात्मक और संज्ञानात्मक, व्यक्तिगत भिन्नताएँ
  • शिक्षण प्रभावक तत्त्व : शिक्षक, सहायक सामग्री, संस्थागत सुविधाएं, शैक्षिक वातावरण
  • उच्च अधिगम संस्थाओं में शिक्षण की पद्धति : अध्यापक केंद्रित बनाम शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति, ऑफ लाइन बनाम ऑन-लाइन पद्धतियां (स्वयं, स्वयंप्रभा मूक्स इत्यादि)
  • शिक्षण सहायक प्रणाली : परंपरागत आधुनिक और आई सी टी आधारित
  • मूल्यांकन प्रणालियां : मूल्यांकन के तत्त्व और प्रकार, उच्च शिक्षा में विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली में मूल्यांकन, कंप्यूटर आधारित परीक्षा, मूल्यांकन पद्धतियों में नवाचार

Rajasthan SET Research Attitude Syllabus 2023

  • शोधः अर्थ, प्रकार और विशेषताएं, प्रत्यक्षवाद एवं उत्तर प्रत्यक्षवाद शोध के उपागम
  • शोध पद्धतियां : प्रयोगात्मक, विवरणात्मक, ऐतिहासिक, गुणात्मक एवं मात्रात्मक
  • शोध के चरण : शोध प्रबन्ध एवं आलेख लेखन : फार्मेट और संदर्भ की शैली
  • शोध में आई सी टी का अनुप्रयोग
  • शोध नैतिकता

Rajasthan SET  Comprehension Syllabus 2023

  • एक गद्यांश दिया जाएगा, उस गद्यांश से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना होगा।

Rajasthan SET Communication Syllabus

  • संप्रेषण : संप्रेषण का अर्थ, प्रकार और अभिलक्षण
  • प्रभावी संप्रेषण वाचिक एवं गैर- – वाचिक, अन्तः सांस्कृतिक एवं सामूहिक संप्रेषण, कक्षा-संप्रेषण
  • प्रभावी संप्रेषण की बाधाएं
  • जन-मीडिया एवं समाज

Rajasthan SET Mathematical Reasoning and Aptitude Syllabus 2023

  • तर्क के प्रकार
  • संख्या श्रेणी, अक्षर श्रृंखला, कूट और संबंध
  • गणितीय अभिवृत्ति (अंश, समय और दूरी, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, लाभ और हानि व्याज और छूट, औसत आदि)

Rajasthan SET Logical Argument Syllabus 2023

  • युक्ति के ढांचे का बोध युक्ति के रूप, निरुपाधिक तर्कवाक्य का ढाँचा, अवस्था और आकृति, औपचारिक एवं अनौपचारिक युक्ति दोष, भाषा का प्रयोग, शब्दों का लक्ष्यार्थ और वस्त्वर्थ, विरोध का परंपरागत वर्ग
  • युक्ति के प्रकार निगमनात्मक और आगमनात्मक युक्ति का मूल्यांकन और विशिष्टीकरण
  • अनुरूपताएं
  • वेण का आरेख : तर्क की वैधता सुनिश्चित करने के लिए वेण आरेख का सरल और बहुप्रयोग
  • भारतीय तर्कशास्त्र ज्ञान के साधन
  • प्रमाण प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान, शब्द, अर्थापत्ति और अनुपलब्धि
  • अनुमान की संरचना, प्रकार, व्याप्ति, हेत्वाभास

Rajasthan SET Data Interpretation Syllabus  2023

  • आंकड़ों का स्रोत, प्राप्ति और वर्गीकरण
  • गुणात्मक एवं मात्रात्मक आंकडें
  • चित्रवत वर्णन (बार-चार्ट, हिस्टोग्राम, पाई चार्ट, टेबल चार्ट और रेखा चार्ट) और आंकड़ों का मान चित्रण
  • आंकड़ों की व्याख्या
  • आंकड़े और सुशासन

 

Rajasthan SET Information and Communication Technology Syllabus 2023

  • आई सी टी : सामान्य संक्षिप्तियां और शब्दावली
  • इंटरनेट, इन्ट्रानेट, ई-मेल, श्रव्य दृश्य कांफ्रेसिंग की मूलभूत बातें
  • उच्च शिक्षा में डिजिटल पहले
  • आई सी टी और सुशासन

Rajasthan SET Exam Syllabus 2023 PDF

अगर आप राजस्थान स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के सिलेब्स को PDF के रूप में डाउनलोड करना करना चाहते है तो आपको राजस्थान SET के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लेना होगा।

Rajasthan SET Exam Important Links

Official Notification Click Here
Admit Card Soon to be Updated
Join Telegram Join Now

 

Admin:-

To know about any University Results, any competition exams visit our website – https://allgovtupdate.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team All Govt Update will help you if you comment us about Result and Admit Card.

Thankyou

Leave a Comment