IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023 In Hindi PDF Download, IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023, आईबीपीएस पीओ परीक्षा चयन प्रक्रिया 2023, IBPS PO Mains Exam Pattern 2023, IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023 In Hindi, IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

अगर आप आईबीपीएस के मैंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है लेकिन आपके पास आईबीपीएस के मैंस एग्जाम का सिलेब्स नही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईबीपीएस के PO के पद के मैंस एग्जाम के सिलेब्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023

डिपार्टमेंट आईबीपीएस
पद PO
एग्जाम आईबीपीएस PO मैंस एग्जाम
आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आईबीपीएस के PO के पद से संबंधित एग्जाम पैटर्न, सिलेब्स और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

आईबीपीएस पीओ परीक्षा चयन प्रक्रिया 2023

अगर आपको आईबीपीएस के PO के पद पर सेलेक्ट होना है तो आपको कई चरणों से गुजरना होगा

  • Pre Exam

आपको सबसे पहले आईबीपीएस PO के प्री एग्जाम को पास करना होगा।

  • Mains Exam

आईबीपीएस PO के प्री एग्जाम को पास करने के बाद आपको मैंस एग्जाम को पास करना होगा।

  • Interview

जो व्यक्ति मैंस एग्जाम को भी पास कर लेते है,उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अगर आप इंटरव्यू को भी पास कर लेते है तो उसके बाद आपकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है

  • Merit List

इसके बाद अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में होगा तो आप आईबीपीएस के PO के पद पर नियुक्त हो पाने में सफल हो जाएंगे।

IBPS PO Mains Exam Pattern 2023

विषय सवालों की संख्या अंक समय
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 60 60 मिनट
इंग्लिश 35 40 40 मिनट
डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 35 60 45 मिनट
जनरल इकोनॉमी और बैंकिंग अवेयरनेस 40 40 35 मिनट
इंग्लिश ( essay and Letter) 2 25 30 मिनट

 

  • आपका आईबीपीएस के PO के पद का मैंस एग्जाम 3 घंटे 45 मिनट का होगा।
  • एग्जाम में आपसे 157 सवाल पूछे जाएंगे।
  • इंग्लिश के विषय को छोड़ कर सभी सवाल MCQ बेस्ड पूछे जाएंगे।
  • अंग्रेजी में आपको लेटर राइटिंग और निबंध लिखना होगा।

IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023 In Hindi

IBPS PO Mains Exam General Awareness Syllabus 2023

  • सामयिकी
  • सामान्य ज्ञान
  • पुस्तकें और लेखक
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार
  • वित्तीय / बैंकिंग और जागरूकता

 PO Mains Exam Quantitative Aptitudes Syllabus 2023

  • संख्या श्रृंखला
  • सरलीकरण
  • औसत
  • ब्याज
  • युगों की समस्या
  • लाभ हानि
  • प्रतिशत
  • समय और काम
  • संख्या प्रणाली
  • डेटा पर्याप्तता
  • रेखीय समीकरण
  • अनुपात और प्रतिशत
  • आंकड़ा निर्वचन
  • द्विघात समीकरण
  • गति, दूरी और समय
  • मेन्सुरेशन और ज्योमेट्री
  • मिश्रण और आरोप
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन और संभावना

 PO Mains Exam English Language Syllabus 2023

  • Para Jumble
  • Grammar
  • Verbal Ability
  • Reading Comprehension
  • Phrase Replacement or Word Replacement

IBPS PO Mains Exam Computer Aptitude & Reasoning Syllabus 2023

  • इंटरनेट
  • स्मृति
  • नेटवर्किंग
  • युक्तिवाक्य
  • पहेली आधारित
  • इनपुट आउटपुट
  • रक्त संबंध
  • दिशा होश
  • आदेश और रैंकिंग
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कोड असमानताएं
  • डबल / सिंगल लाइनअप
  • कुंजीपटल अल्प मार्ग
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • मौखिक तर्क
  • कंप्यूटर संक्षिप्त
  • कंप्यूटर हार्डवेयर उपकरण
  • कंप्यूटर फंडामेंटल
  • परिपत्र बैठने की व्यवस्था
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था

IBPS PO Mains Exam Syllabus 2023 In Hindi PDF Download

अगर आप आईबीपीएस के पीओ के पद से संबंधित मैंस एग्जाम के सिलेब्स को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Admin:-

To know about any University Results, any competition exams visit our website – https://allgovtupdate.com give us your comments on Admit Card and University Results, our team All Govt Update will help you if you comment us about Result and Admit Card.

Thankyou

Leave a Comment